राँची: देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर में मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज देने की तैयारी कर ली गई है। आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60+ को वैक्सीन की तीसरी डोज दी जा रही है। बूस्टर डोज लिए लाभुकों का कहना है कि बूस्टर डोस तीसरी लहर के बीच काफी जरूरी है और लोगों को भी लेना चाहिए और यह सरकार की बहुत अच्छी पहल की गई है। जिस तरीके से पूरी दुनिया में कोरोना के मामले में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ऐसे में बूस्टर डोज का इंतजार काफी समय से कर रहे थे और अब बूस्टर डोज आने से थोड़ी राहत मिली है।