Jharkhand : राज्‍य में 23 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले, 6 की मौत

Spread the love



रांची। झारखंड में 9 जनवरी को 34 सौ से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले हैं। अब राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या 23 हजार के पार हो गई है। रविवार को छह लोगों की मौत हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जारी आंकड़े में यह बात सामने आई है। कोरोना को लेकर लोग सावधान और सतर्क रहें। भीड़ से परहेज करें। मास्‍क लगाएं।
सक्रिय मामले 3444 हजार
पूरे झारखंड में 3444 नये केस मिले। छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्‍य में 3,77,572 पॉजिटिव मामले हो गये हैं। वर्तमान में 23,328 सक्रिय मामले हैं। इलाज के बाद 3,49,047 लोग ठीक हो गये हैं। मरने वालों की संख्‍या 5170 हो चुकी है।
ऐसे बढ़ रहे मामले
09 जनवरी : 3444
08 जनवरी : 5801
07 जनवरी : 3825
06 जनवरी : 3704
05 जनवरी : 3553
04 जनवरी : 2681
03 जनवरी : 1481
02 जनवरी : 1057
01 जनवरी : 1007

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *