जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र निवासी बिस्वजीत सिंह नामक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत कपाली थाना क्षेत्र के पुडीसीलि में शुक्रवार दोपहर को हो गई, जिसके बाद देर शाम को आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिवार व बस्तीवासियों ने डोबो मुख्य पुल को जाम कर दिया। घंटो यहां हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाई पड़ा ।वहीं एम्बुलेंस को भी निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, और अग्निशमन का दमकल को टायर में लगाये आग को बुझाने पहुँची थी उसे भी भीड़ ने वापस भेज दिया ।
गौरतलब हो कि मृतक युवक परीक्षा देने हेतु चांडिल जा रहा था , और इसी दौरान ये घटना घटित हुई जहां एक हाइवा ट्रक ने बिस्वजीत को रौंद दिया , घटना के बाद स्थानीयों ने पुलिस के सहायता से युवक को एमजीएम अस्पताल पहुँचाया जहां उसकी मौत हो गई, वहीं आरोपी चालक फरार हो गया , देर शाम को उसकी गिरफ्तारी की मांग पर स्थानीयों एवं मृतक के परिजनों सराईकेला से जमशेदपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के पुल को जाम कर दिया , परिजनों के अनुसार उन्हें मुआवजा नही चाहिए बल्कि उन्हें आरोपी की गिरफ्तारी चाहिए ।
-वहीं मौके पर पहुँचे कपाली थाना प्रभारी ने कहा कि जो हाइवा ट्रक का संख्या दिया गया है उसके एडरेस को ट्रेस किया जा रहा है, फ़िलहाल उन्होने जाम करने वालों से जाम को खाली करने की अपील की है , और आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा एक रिपोर्ट अफरोज मल्लिक की।