नशे और अड्डेबाजी के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए बुधवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने मानगो और आजादनगर थाना क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने नशेड़ियों और अड्डेबाजी करने वालों की खबर ली. उन्होंने मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 6, जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित वन विभाग की जमीन, नेचर पार्क, मुंशी मोहल्ला, आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्दा मैदान, और करीम सिटी कॉलेज के पास अभियान चलाया. अभियान के दौरान कुल 5 लोगों को पकड़ा गया. मुंशी मोहल्ला में ही चार लोगों को नशा करते पकड़ा गया. हालांकि दो युवक मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने इनकी दो बाइक भी जब्त की है. एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. आज उन्होंने मानगो और आजादनगर थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी होने वाली जगहों का निरीक्षण भी किया है. जल्द ही इन जगहों पर छापेमारी की जाएगी. पकड़ाए सभी लोगों को पुलिस थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.