सीआरपीएफ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

चाण्डिल।सीआरपीएफ 133 बटालियन द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 133 वाहिनी के कमान्डेंट अमित कुमार के निर्देश पर चौका थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सीआरपीएफ 133 वाहिनी उरमाल कैम्प परिसर में सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।चिकित्सा शिविर में नक्सल प्रभावित उरमाल पंचायत के उरमाल बिद्री गेरेयाकोचा महादेवबेड़ा डुबुडीह दिनाई बारूडीह समेत आसपास के दर्जनों गाँवों से बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं तथा बच्चे आये।सीआरपीएफ द्वारा आयोजित शिविर में आये ग्रामीणों का सीआरपीएफ 133 वाहिनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयसूर्या ने शिविर में आये ग्रामीणों का निःशुल्क जाँच एवं उपचार किया गया, तथा उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी गई।मौके पर सीआरपीएफ 133 बटालियन के सहायक कमान्डेंट सुबोध कुमार ने कहा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना शिविर आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है।मौके पर सहायक कमान्डेंट सुबोध कुमार सिंह जीडी अनिल कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ जवान उरमाल पंचायत के जनप्रतिनिधि शिक्षक एवं गाँव के आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *