खरसावां के हुड़ांगदा में शुरू सिंचाई योजना ढाई साल बाद फिर शुरू हुआ, विधायक ने किया भूमि पूजन

Spread the love


ढाई वर्ष बाद खरसावां की महत्वकांक्षी शुरू सिंचाई योजना का निर्माण कार्य एक बार फिर से शुरू हुआ। परियोजना के निर्माण कार्य का भूमि पूजन खरसावां के हुड़ांगदा के पास डैम निर्माण स्थल पर किया गया। भूमि पूजन में विधायक दशरथ गागराई, कार्यपालक अभियंता मनोहर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, कालीचरण बानरा, अमर सिंह हांसदा,दारोगा प्रसाद मुंडा,असीम बिरूंवा, सोयना मुंडा,भवेश मिश्रा,राजन लोहार,सुदन मुंडा,अजय सामड, प्रदीप हांसदा समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोहर प्रसाद ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में करीब 65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह योजना वर्ष1982 में 3.12 करोड़ रुपए से शुरू हुई थी। दो नहरों से खरसावां कुचाई प्रखंड के 19 गांव के 34 सौ हेक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। कहां की विगत 20 मई 2019 से इस योजना का काम बंद था। अब भूमि पूजन के साथ ही फिर एक बार निर्माण कार्य शुरू होगा। जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। भूमि पूजन के दौरान विस्थापित गांव लखनडी के ग्रामीणों ने विधायक से पुनर्वास नीति- 2012 के तहत विस्थापितों को लाभ देने की मांग की। वही विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों को इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इस योजना के तहत पूर्व में कुछ विस्थापितों को सरकार से मुआवजा मिला है। योजना के क्रियान्वयन में देरी होने से विस्थापित परिवार की संख्या बढ़ी है। इस योजना से विस्थापित गांव रेयाड़दा,लखनडीह व रायजेमा के सभी विस्थापितों का सर्वे कर सरकारी लाभ दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *