जमशेदपुर में आए दिन रैश ड्राइविंग से घटना होना आम बात हो गई है. रविवार को रैश ड्राइविंग का शिकार उलीडीह थाना की पुलिस मंडल हो गई. एक कार और बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिस की कार डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में उलीडीह थाना के एसआई युधिष्ठिर प्रजापति और एएसआई रामदेव ठाकुर घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया है. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उलीडीह पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. उनके आगे एक कार और बाइक तेज़ रफ्तार में चल रही थी. अचानक बाइक और कार में अनियंत्रित हो गए जिससे थाना की कार उन्हे बचाने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है . फिलहाल सभी घायलों का इलाज टीएमएच में चल रहा है.