शहर में नशा के आदि व अड्डे बाजी करने वाले प्रत्येक वर्ग के लोग रहे सावधान, कभी भी किसी परिस्थिति में दो पहिया वाहन पर भी पहुंच सकती है पुलिस के वरीय पदाधिकारी

Spread the love

शहर में नशा के आदि व अड्डे बाजी करने वाले प्रत्येक वर्ग के लोग रहे सावधान, कभी भी किसी परिस्थिति में दो पहिया वाहन पर भी पहुंच सकती है पुलिस के वरीय पदाधिकारी। वर्तमान सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन व पुलिस जमशेदपुर शहर में नशे एवं अड्डेबाजी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जिले के उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, एडीएम नंदकिशोर लाल, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित पुलिस पदाधिकारी थाना को सूचना किये बिना दो पहिया वाहन स्वयं ड्राइव कर सोनारी क्षेत्र से अभियान शुरू की। देर रात तक शहर के विभिन्न जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन ने देर रात्रि दोपहिया वाहन ड्राइव कर शहर में ऑपरेशन चलाया। बुधवार की रात सर्किट हाउस एरिया में ओवरलोड मॉडिफाइड जीप को पकड़ कर थाने भेजा गया। वहां से टीम रॉकी मैदान, कागल नगर पहुंची। कागलनगर में देर रात चाय पी रहे कुछ लोगों को खदेड़ा गया। सोनारी सरदार अखाड़ा के पास शराब के नशे में स्कूटी चला रहे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। उपायुक्त सूरज कुमार ने खूंटाडीह में गिल्स बार होटल के डबल स्टोरी बनाने की जांच की। जेएनएसी को दोमंजिला बनाने की जांच करने का निर्देश दिया। वही सोनारी बाजार के पास मारपीट के मामले में हंगामा की सूचना मिलते ही एसएसपी स्कूटी में सवार होकर घटनास्थल पहुंचे। हालांकि वहां सोनारी थाना प्रभारी बल बल के साथ शामिल रहे। पब्लिक तो क्या कुछ देर के लिए पुलिस पदाधिकारी भी समझ नहीं पाए एसएसपी स्कूटी में कैसे पहुंच गए। वहां से सभी पदाधिकारी उलियान चौक पहुंचे। देर रात खुली हुई दुकान की जांच की तथा जेएनएसी को इसकी जांच करने का निर्देश दिया। शहर के विभिन्न क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान अड्डेबाजी और देर रात नशे में घूम रहे युवकों पर कार्रवाई की गयी। कुछ लोगों की पिटाई भी हुई। इस दौरान बिष्टुपुर में हंगामा होने की सूचना मिलने पर सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी कदमा से बिष्टुपुर पहुंचे। इस दौरान एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एसपी सिटी सुभाष चंद्र जाट, एडीएम नंद किशोर लाल, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार मौजूद थे। उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा जानकारी मिल रही थी रात के समय कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर शहर में लोग घूम रहे हैं। मैदानों में अड्डेबाजी की खबर भी मिल रही थी। कुछ दिनों से ब्राउन शूगर का सेवन व कारोबार बढ़ने की सूचना मिल रही थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया है। सभी बाइक से निकले हैं ताकि वैसे जगह जहां अपनी गाड़ी से नहीं पहुंच पाते थे, वहां भी पहुंच सके। पुलिस की गाड़ी देख असामाजिक तत्व अलर्ट होकर भाग जाते थे। दोपहिया से निकले हैं ताकि ऐसे लोगों को दबोचा जा सके। वहीं एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वणन ने बताया नशे व अड्डे बाजी खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी पदाधिकारी शहर में छापेमारी दोपहिया वाहन स्वयं ड्राइव कर अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में थाना को सूचना नहीं दिया गया। नशे की हालत में अड्डे बाजी करते कई लोगों पर कार्रवाई की गई यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *