जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक सरयू राय ने एक बार फिर से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

जमशेदपुर

आपको बता दे कि पिछले विधानसभा चुनाव से एन पहले सरयू राय के बगावत करने की वजह से न केवल तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को सत्ता गंवानी पड़ी, बल्कि बीजेपी को प्रदेश भी गंवानी पड़ी. अब वे धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के घोषित उम्मीदवार ढुल्लू महतो को लेकर मुखर हैं और खुलकर बीजेपी पर हमले कर रहे हैं. इतना ही नहीं पिछले दिनों गैंगस्टर प्रिंस खान के धमकी भरे वायरल ऑडियो को लेकर भी उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. वैसे सरयू राय ने साफ कर दिया है कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसे कई धमकी देखे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने धनबाद की जनता से सोच समझकर मतदान करने की अपील की है. सरयू राय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ढुल्लू महतो जैसे प्रत्याशियों के मामले में उनका रवैया कहीं ना कहीं उनकी मानसिकता को दर्शा रहा है. इससे धनबाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो पर 50 से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. न्यायपालिका और चुनाव आयोग को गंभीरता दिखानी होगी. ईडी ने ढुल्लू महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी गंभीर मामले ढुल्लू महतो पर लगे हैं. जब हेमंत सोरेन सलाखों के पीछे जा सकते हैं तो ढुल्लू महतो के मामले में नरमी क्यों बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि विधानसभा में आवाज उठाने के बाद भी अब तक प्रिंस खान विदेश नहीं लाया जा सका है यह केंद्र सरकार की विफलता है. वह विदेश से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिला रहा है. भारत सरकार को इस पर पहल करते हुए उसे तत्काल स्वदेश लाना चाहिए. उन्होंने ढुल्लू महतो और प्रिंस खान के बीच रिश्तों के जांच की भी चुनाव आयोग से मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!