हिंदू नव वर्ष को लेकर हिंदू उत्सव समिति द्वारा निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक की। वैसे यह बैठक रविंद्र भवन में आयोजित की गई जहां उपायुक्त एसडीओ एसएसपी सहित सभी एसपी डीएसपी सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे ।सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया गया की मानगो की तरफ से आने वाले शोभायात्रा को पहले एमजीएम अस्पताल के तरफ से गुजर रहा था लेकिन अब रूट में परिवर्तन कर दिया गया है। अब मानगो ब्रिज पार करने के बाद पुराना कोर्ट होते हुए धालभूम क्लब होते हुए आम बागान मैदान पहुंचेगा। उधर पूरे शहर में 2000 पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है ।ताकि किसी प्रकार का हो हल्ला ना हो । वहीं आम बागान मैदान में विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है जो कि मैदान में मानगो गोलमुरी और जुगसलाई से आने वाला शोभायात्रा पहुंचेगा और आम बागान मैदान में हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती होगा।