जमशेदपुर के सोनारी मेरिन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल मे तमाशा नामक रेस्तरा की शुरुवात आगामी दिनों मे हो रही हैं, बता दें की इनका पूर्व से शुद्ध शाकाहारी रेस्तरा यहाँ मौजूद हैं जिसका नाम बंजारा हैं और उसके सफलता के बाद नॉन वेज प्रेमियों के लिए तमाशा नामक रेस्तरा की शुरुवात हो रही हैं, इसमें न केवल रेस्तरा बल्कि यहाँ डी.जे, डांस फ्लोर,समेत अलग अलग म्यूजिक बैंड का भी मजा शहरवासियों को मिलेगा