बीते दिनों राजनगर प्रखंड के डूमरडीहा पंचायत के लखीपुर में मुखिया फंड से निर्मित सोलर जलमीनार एक महिला के ऊपर गिरने से महिला घायल हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रखंड कमेटी राजनगर ने इस पर दुख प्रकट करते हुए, इस घटना को भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया एवं प्रखंड क्षेत्र में जितने भी सोलर जलमीनार मुखिया फंड से लगवाए गए है।उन सभी जलमिनरों की गुणवत्ता की जांच और कमी पाए जाने पर इस कार्य मे सम्मलित संवेदक, जनप्रतिनिधि एवं जेई पर कानूनी करवाई करने की मांग एवं इस दुर्घटना में पीड़ित महिला को उचित मुवाबजा के संबंध में टीएमसी प्रखंड अध्यक्ष गोबिंदा तांती के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह को ज्ञापन सौंपा।वहीं ज्ञापन सौपने में टीएमसी प्रखंड अध्यक्ष गोबिंदा तांती,जिला सचिव रविन्द्र उराँव,जिला उपाध्यक्ष संजीव महतो एवं प्रखंड महासचिव छोटू जामुदा उपस्थित थे।
सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट
