कुचाई प्रखंड के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम ने सोमवार को विजय जुलूस निकाली। विजय जुलूस बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान से कुचाई बाजार परिसर तक निकाली गई। वहीं डीजे की धुन पर व अभीर गुलाल लगाकर समर्थकों ने जमकर ठुमके लगाए। साथ ही उनके समर्थकों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि कुचाई प्रखंड से झींगी हेम्ब्रम दूसरी बार जिला परिषद चुनी गई है। मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जगमोहन हेम्ब्रम, दिनेश महतो,बाबुराम महतो, सुमित महतो,जामुदा सोय,हरिचरण बानरा, गुरूवारी सामड, शांति पुरती समेत काफी संख्या में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
