जमशेदपुर: जानकारी देते हुए एसएसपी एम तमिल वानन द्वारा बताया गया की 5 अप्रैल को रितेश प्रकाश, सिक्यूरिटी मॅजनजर आईआईएफएल सिक्यूटिरी लिमिटेड के द्वारा बिरसानगर थाना में एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया था जिसमें बताया गया था की आनन्द राव द्वारा आईआईएफएल से फेनचाईजी लिया गया था जिसका फेनचाईजी कुछ दिन पहले रद्द कर दिया गया था परन्तु इनके द्वारा फर्जी कम्पनी का कागजात तैयार कर लोगों से ठगी किया जा रहा है। इस संदर्भ में बिरसानगर थाना ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस संदर्भ में जमशेदपुर पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के कम में घटना में संलिप्त अपराधकर्मी आनन्द राव को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही में ठगी किये जाने वाल मनी रसीव अलग – अलग व्यक्तियों के नाम से करीब 1 करोड़ 49 लाख का जप्त किया गया है।