जमशेदपुर: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण नगर स्थित श्री श्री शिव हनुमान मंदिर के दान पेटी में हुई चोरी, चोरों ने दान पेटी से 10 हजार से ज्यादा रुपए पर किया हाथ साफ। मामले के संबंध में बताया गया कि मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं मगर मॉनिटर कई दिनों से खराब है। मॉनिटर तेज आंधी तूफान के कारण लगभग एक महीने से खराब है। पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी हुई है।