पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत शहीद मैदान में ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिला परिषद सदस्य कविता परमार,पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं वार्ड सदस्य गीता देवी संयुक्त रुप से वृक्ष लगाकर स्थानीय लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा करते हुए वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया गया।
इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी सुनील सिन्हा, राजकुमार, रितेश, सीतेश, जीतू ,राजू, अनुपम, अभिषेक, आशीष, शुभम, आयुष,अनिकेत, सोहन सिंह, सोनू पांडे, सिंधु देवी, पुष्पा, पम्मी, निकिता एवं प्रीति चौहान सहित कई लोग उपस्थित थे।
