समीप कृष्णा मेडिकल स्टोर मैं दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान मारने की नियत से गोली चलाने की घटना घटी थी इस संबंध में एफ आई आर दर्ज की गई जिसका अनुसंधान पेशेवर तरीके से करते हुए इस घटना से संलिप्त बबलू पूर्ति उम्र 35 वर्ष पिता गोपालपुर थी पता शंकरपुर छोटा गम्हरिया थाना गम्हरिया जिला सरायकेला खरसावां को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में अपने स्विकाररोक्ति बयान से बताएं कि क्षेत्र में अपना खौफ पैदा करने के उद्देश्य दुकानदार पर गोली चलाया था उसके निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल 7.65 एमएम एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं दो मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया गया जिसे विधिवत जब की सूची बनाकर जब किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है
बरामद बस्तु;
(1)
7.65MM का एक देसी पिस्टल
(2)7.65 MM का जिन्दा गोली
(3)7.65MM का दो खोका
(4)स्वीफ्ट dzire कार् संख्या-jh05c-2625
(5)02 मोबाइल

गिरफ्तारी व्यक्ति का नाम एवं पता
1.बबलू पूर्ती,उम्र35बर्ष,पिता-गोपाल पूर्ती पता,संकरपुर ,छोटा गम्हरिया,थाना गम्हरिया,जिला- सरायकेला खरसावां
छापामारी दल के सदस्य
आदित्यपुर थाना पुलिस
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340