आदित्यपुर थाना कांड संख्या 95/2022, दिनांक 30-5-2022, धारा-307/34भा0द0वि0 एवं आर्म्स एक्ट दिनांक29.5.2022 को आदित्यपुर थाना क्षेत्र कांटा कांटा मेन रोड गम्हरिया में सिटी स्टाइल के

Spread the love

समीप कृष्णा मेडिकल स्टोर मैं दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान मारने की नियत से गोली चलाने की घटना घटी थी इस संबंध में एफ आई आर दर्ज की गई जिसका अनुसंधान पेशेवर तरीके से करते हुए इस घटना से संलिप्त बबलू पूर्ति उम्र 35 वर्ष पिता गोपालपुर थी पता शंकरपुर छोटा गम्हरिया थाना गम्हरिया जिला सरायकेला खरसावां को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में अपने स्विकाररोक्ति बयान से बताएं कि क्षेत्र में अपना खौफ पैदा करने के उद्देश्य दुकानदार पर गोली चलाया था उसके निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल 7.65 एमएम एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं दो मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया गया जिसे विधिवत जब की सूची बनाकर जब किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है
बरामद बस्तु;
(1)
7.65MM का एक देसी पिस्टल
(2)7.65 MM का जिन्दा गोली
(3)7.65MM का दो खोका
(4)स्वीफ्ट dzire कार् संख्या-jh05c-2625
(5)02 मोबाइल

गिरफ्तारी व्यक्ति का नाम एवं पता
1.बबलू पूर्ती,उम्र35बर्ष,पिता-गोपाल पूर्ती पता,संकरपुर ,छोटा गम्हरिया,थाना गम्हरिया,जिला- सरायकेला खरसावां
छापामारी दल के सदस्य
आदित्यपुर थाना पुलिस
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *