
(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर संजय ग्राम के पास रविवार सुबह को 30 वर्षीय बाइक सवार प्रधान सामंड अनियंत्रित होकर बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़े जिसमें प्रधान सांमड उनकी 25 वर्षीय पत्नी सोनी समाड और 3 वर्षीय पुत्र प्रेम सांमह घायल हो गए थे तीनों घायलों को इलाज के लिए रोड एंबुलेंस की मदद से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां घंटों इलाज के अभाव में तीनों तड़पते रहे बता दे कि ड्रेसट की कमी और अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों को काम से हटाया जाने के बाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी हो गई है जिससे आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही है हालांकि प्रधान सामड को छोड़ उनकी पत्नी और बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दि गई है जबकि प्रधान की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि प्रधान सामड जमशेदपुर के किसी कंपनी में काम करते हैं जो रविवार को छुट्टी होने के कारण परिवार संग अपने घर खरसावां जा रहे थे कि इसी दौरान संजय ग्राम के समीप ब्रेकर्स में अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े जिसमें पूरा परिवार जख्मी हो गया है.

