होली के गीतों पर थिरके तैलिक साहू समाज के लोग
साकची स्टील हाउस क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित

Spread the love


जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा साकची स्टील हाउस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में मौजूद समाज के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी एवं बुराई को खत्म कर अच्छा कार्य करने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व कार्यक्रम आयोजित हुआ। मौके पर समाज केदार साह, रामप्रीत साव, चंद्रिका प्रसाद, मुनेश्वर साव, सत्नारायण साव, विदेशी साव, रामस्वरूप साहू, मुरारी साहू, अवधेश कुमार, टीमल जयसवाल, डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, प्रमोद गुप्ता, राजेश प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, मदनलाल आदि गणमान्य लोगों को समाज का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में समाज के चार क्षेत्रीय कमेटी क्रमशः टेल्को गरुड़वासा प्रकाशनगर, मानगो दाईगुटू, हयूमपाइप कल्याण नगर, भुईयाडीह क्षेत्रीय कमेटी के लोगों ने होली के गीतों से पूरा स्टील हाउस को होलीमय कर दिया। सबने होली गीतों का आनंद एवं लुफ्त उठाया। जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने होली के गीत गाने के लिए आए हुए सभी लोगों को रंग गुलाल लगाकर अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला लीगल एडवाइजर संजय शाह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महिला अध्यक्ष पूजा साहू युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज साह, वरीय उपाध्यक्ष शिव लोचन साह, रंजीत कुमार साव, जिला उपाध्यक्ष पप्पू साव, सह महामंत्री पिंटू साव, जिला सलाहकार सुदामा साहू, जिला सचिव अशोक साहू, आलोक रंजन, सीमा साहू, भगवान साह, संजय साह रीता देवी, रेनू साहू, आजाद नगर थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष रविशंकर साहू, सिदगोड़ा थाना अध्यक्ष मनोज साहू, गोलमुरी थाना अध्यक्ष अजय साहू, उलीडीह क्षेत्रीय थाना प्रभारी जितेंद्र साह, गरुड़भाष क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष अनिल साहू, थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष विरेंद्र साहू, मुन्ना साहू, गौतम साहू, परमानंद साहू, उदय नारायण गुप्ता, राजेश प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, सुनीता देवी सिमा साहू पार्वती साहू सतनारायण साव, श्वेता साहू, राकेश कुमार, सरवन साहूू, सुबोध गोराइर्, कृष्णा कुमार आदि समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष सम्मानित सदस्य गण मौजूद थे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *