पटमदा: पटमदा प्रमुख पूर्णिमा पॉंवरी के शिलापट पर नाम नही रहने से प्रमुख हुई नाराज,कहा मुख्यमंत्री से जल्द करूंगी शिकायत…वहीं आम आदमी पार्टी के नेता गणपति करूवा ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग के लापरवाही कर्मचारी और पदाधिकरी पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं पटमदा प्रमुख पूर्णिमा पॉंवरी ने कहा कि एक आदिवासी महिला जन प्रतिनिधि को अपमान करने का काम जमशेदपुर भूमि संरक्षण विभाग ने किया हैं ,जहाँ पटमदा प्रखण्ड के उड़िया पंचायत के गांव गेडु वाला में सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार होना हैं लेकिन शिलापट में सभी का नाम दिया गया हैं लेकिन प्रमुख ,मुखिया और ग्राम प्रधान का नाम नही दिया गया हैं जो अपमानित करने का काम किया गया हैं इस लिए जल्द उपायुक्त और मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगी
.वहीं आप नेता गणपति करूवा ने कहा कि जमशेदपुर भूमि संरक्षण विभाग के कर्मचारी और पदाधिकरी एक आदिवासी महिला प्रमुख को अपमानित करने का काम किया हैं जो हमलोग इसका कड़ी निंदा करता हूँ ओर कारवाई की मांग करता हूँ।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*