जमशेदपुर के साकची पायल टॉकीज के समीप पार्किंग एरिया में सब्जी दुकान लगाया जा रहा है और इन दुकानदारों से प्रतिदिन ₹50 हजार रुपये की रंगदारी वसूला जाता है। उधर इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय विधायक सरयू राय को लगी विधायक सरयू राय अपने समर्थकों के साथ सुबह 7:00 बजे सब्जी मंडी पहुंचे। उधर विधायक जी ने जो दृश्य देखा उसे देखकर खुद हैरान हो गए सभी दुकानदारों से ₹200 जबरन वसूला जा रहा है ।अगर कोई पैसा नहीं दिया तो उसका सब्जी रोड पर फेंक दिया जाता है। वहीं विधायक सरयु राय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस को तालाब की हालांकि पुलिस की मिलीभगत है ।पुलिस ने यह कह दिया कि कोई शिकायत लेकर नहीं आया है। उधर विधायक सरयू राय के कार्रवाई के बाद छापेमारी शुरू हो गई है। पुलिस ने एक माफिया को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि यह पार्किंग का ठेकेदार है। इसे कार पार्किंग के पैसा वसूलने का आदेश मिला है लेकिन यह व्यक्ति सब्जी दुकानदारों से जबरन पैसा वसूल रहा है ।वहीं विधायक सरयू राय ने पुलिस को भी हिदायत दी है कि कोई भी सब्जी विक्रेता थाना नहीं चाहेगा जरूरत पड़ी तो हम आएंगे ।वैसे दुकानदारों को भी साफ तौर पर विधायक जी ने कह दिया है कि किसी को ₹1 देने की जरूरत नहीं है अगर कोई पैसा मांगता है तो फोन करें।