टाटा स्टील कंपनी के साथ टाटा के अन्य कंपनियों के मालवाहक गाड़ियों के ट्रांसपोर्टरों के साथ हो रहे परेशानी को लेकर लॉकर टेलर ओनर एसोसिएशन ने कंपनी गेट को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया ।वैसे यह प्रदर्शन आउट सोर्स कंपनी जो टाटा स्टील की है उसके खिलाफ किया है ।इन लोगों का आरोप है कि टाटा स्टील की माल लोड करने वाले आउट सोर्स कंपनी जबरन पैसा वसूली के लिए गाड़ी को चेक कर ड्राइवर को परेशान किया जाता है ।गाड़ी का पेपर गाड़ी सही है उसके बावजूद भी 50 से लेकर ₹100 प्रति गाड़ी लिया जाता है ।इससे ड्राइवर एवं मालिकों की परेशानी बढ़ती जा रही है ।उधर लोकल टेलर ऑनर एसोसिएशन ने हंगामा कर कंपनी प्रबंधन तक अपनी बात पहुंचाई है। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है।