हजारों बाइक के साथ रैली में निकले रामचंद्र सहिस ,दिया भाजपा आजसू भाजपा आजसू गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद
जुगसलाई विधानसभा के एनडीए प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने बाइक रैली निकाल लोगो का अभिवादन स्वीकार किया साथ ही सभी से अपने पक्ष में क्रमांक संख्या 2 और केला छाप निशान पर मतदान करने की अपील किया , बाइक रैली खड़ंगाझार चौक से बाजार होते हुए राधाकृष्ण मंदिर से घोड़बंधके रास्ते गोबिंदपुर स्थित चांदनी चौक से बढ़ते हुए वीर कुवर सिंह मैदान होते सामुदायिक भवन से राम मंदिर के रास्ते रेलवे फाटक से गदरा चौक फिर राहरगोड़ा चौक बारिगोड़ा चौक होते सरजमदा एजीएल चौक से चांदनी चौक परसुडीह के रास्ते सिद्धू कान्हु चौक से गोल पहाड़ी मंदिर के रास्ते टाटा नगर रेलवे स्टेशन से वीर कुंवर सिंह चौक फिर गौशाला चौक से नया बाजार होते बाटा चौक और फिर गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान और फिर गुरुद्वारा होते गौशाला चौक पर रोड शो समाप्त हुआ इस बीच घोड़ाबांधा चौक पर भाजपा घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष दीपक पाल अपने समर्थकों संग उनका स्वागत अंगवस्त्र के साथ किया तो गोबिंदपुर में भाजपा नेता पवन सिंह और कमलेश सिंह के साथ पूरी भाजपा आजसू ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला से लाद दिया सभी का स्वागत करते हुए रैली को आगे बढ़ाते हुए गदरा चौक पर संजय मालाकार और प्रकाश विश्वकर्मा ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया वही राहगोड़ा चौक पर कार्तिक सहीस और धर्मवीर सिंह ने स्वागत का मोर्चा संभाला तो बारिगोड़ा चौक पर शैलेंद्र सिन्हा और भूषण दीक्षित ने स्वागत किया तो सरजमदा में मनोज महतो नवीन महतो ने जोरदार स्वागत करते हुए भारी भीड़ को आगे बढ़ाया तो जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने महिलाओ की फौज लेकर फूलों की वर्षा शुरू कराई तो अविनाश सिंह ने जय श्री राम और रामचंद्र सहिस जिंदाबाद से पूरा माहौल बदल दिया वही परसुडीह स्थित चांदनी चौक पर राणा डे और सोमू भौमिक ने स्वागत की बेहतरीन तैयारी किया हुआ तो परसुडीह मंडल अध्यक्ष चटराज चटर्जी ने मोर्चा थामते हुए सिद्धू कान्हु चौक पर दल बल के साथ खड़े रहे तो सहयोगी की भूमिका सचिन प्रसाद ने पेयजल की व्यवस्था बनाए रखा तो स्टेशन चौक पर महेश सिंह और रजनीश कुंवर ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया तो संकटा पेट्रोल पंप पर कमलेश दुबे और अरूप मल्लिक ने स्वागत की जिम्मेदारी संभाले हुए थे तो घोड़ा चौक पर जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हनु जैन अपने पूरे मंडल कमिटी संग पूरी रूट मैप के साथ गाड़ी को घुमाते हुए विजय उद्घोष के नारों से गूंज मचाया तो गौशाला चौक पर मनमोहन मिश्रा और परवीन प्रसाद के साथ भाजपा यूथ के विशाल सिंह ने मिलकर स्वागत किया तो गौरी शंकर रोड में तनवीर आलम उर्फ राजू, समीर खान सरफराज खान अमित मढ़ने ने स्वागत को अंतिम रूप दिया ।
रैली समापन के बाद संबोधित करते हुए रामचंद्र सहीस ने बताया कि इस बार का चुनाव भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ है इस बार का चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर चलने के साथ साथ बेहतर झारखंड के साथ बेहतर जुगसलाई बनाने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे है और इस चुनाव में भाजपा आजसू के सभी कार्यकर्ताओं के लगन मेहनत और एकजुटता का परिणाम सुखद है
होगा आप सभी के उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा इन्हीं आशा और विश्वास के साथ सभी को धन्यवाद और आभार इस चुनाव में मेरा सहयोगी बने रहने के लिए और यही मेहनत आगामी 13 तारीख को बूथ पर एकजुटता के साथ शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने का संकल्प लेकर युवाओं की टोली अपने जोश के साथ अत्यधिक लोगों को मतदान कराना है और इस राज्य से भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था स्थापित करना है ।
रैली की पूरी तैयारी और व्यवस्था आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ उनके सहयोग के रूप में संजय सिंह अप्पू तिवारी, शंभू शरण, शैलेश सिंह, उपेंद्र सिंह , सन्नी सिंह, संतोष सिंह सुधीर सिंह आकाश सिन्हा, अंकित आनंद, राजेंद्र सोनकर,ललन झा, पंकज मिश्रा, करण साहू, संगीता कुमारी, मंजू राज, शुभम कुमार, प्रकाश ठाकुर, अशोक स्वामी, मनोज ठाकुर, रामाशीष सिंह, अशोक सिंह, जुगनू वर्मा, दीपक मालिक, स्वरूप मल्लिक, समेत अन्य मौजूद रहे ।