हेंसल मार्केट में गति नियंत्रण की उठी मांग, बजरंग बली पूजा कमेटी ने कहा : तेज रफ्तार वाहनों चालकों पर शिकंजा कसे प्रशासन

Spread the love

राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल बाजार में बजरंग बली पूजा कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीणों ने आये दिन सड़क दुर्घटना की सम्भावना को देखते हुए प्रशासन से गति नियंत्रण करवाने की मांग की है।बता दें कि मंगलवार की संध्या हेंसल बाजार में तेज रफ्तार पार्वती बस ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होते होते बच गई,और एक बड़ी दुर्घटना टल गई,लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों के मन मे भय बना रहा।जिसके बाद हेंसल बाजार के लोंगो एवं बजरंगबली पूजा कमेटी द्वारा ऐसे ओवर टेक करने वाले चालकों पर करवाई करने की मांग उठी,बुधवार की संध्या कमेटी के सदस्यों द्वारा इस पर विचार विमर्श करते हुए, प्रशासन से उन सभी वाहनों पर शिकंजा कसने की मांग की बाजार इलाकों में भी रफ्तार तेज कर लेते है या ओवर टेक करने लगते है।वहीं कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार ने प्रशासन से इस पर जल्द कोई अभियान चला कर गति नियंत्रण करवाने की मांग की है।ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके,और हेंसल बाजार में आने जाने वाले सभी सुरक्षित रह सके।,वहीं कमेटी के सदस्य अशोक मिस्त्री ने बताया हालांकि यह एन एच 220 मुख्य मार्ग है।और एन एच पर भारी वाहन या पेशेनज़र बस काफी तेज गति से चलते है परंतु भीड़ भाड़ वाले इलाकों में या बाजार में धीमी गति से पार होनी चाहिए ,लेकिन बाजार इलाकों में भी तेज रफ्तार को वाहन चालक धीमा नही करते,जिससे हमेशा यहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिस प्रकार मंगलवार की शाम दुर्घटना होने से टल गई, अन्यथा मंगलवार को हेंसल बाजार में बड़ी दुर्घटना घट जाती।वहीं यह वाक्य होने के बाद बजरंग बली पूजा कमेटी के सदस्यों ने इस पर चिंतन करते हुए, प्रशासन से हेंसल बाजार में तेज रफ्तार वाहनों चालकों पर शिकंजा कसने की मांग की है और गति नियंत्रण करवाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।ताकि दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सके।वहीं मौके पर बजरंग बली पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार, सचिव मनोज पटनायक, विनोद ज्योतिषी,मनबोध गोप,उज्ज्वल मोदक,जामिनि महाकुड़, अशोक मिस्त्री,अजित मंडल, आदि उपस्थित थे।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *