जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में रविवार की शाम प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई. यह छापेमारी शाम 6 बजकर 10 मिनट में शुरू हुई और रात के 10 बजकर 20 मिनट तक चली. इस छापेमारी में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एडीएम, एसडीओ, 14 मजिस्ट्रेट, 20 पुलिस ऑफिसर्स, 30 महिला कांस्टेबल, 120 जवान मौजूद रहे. यह छापेमारी जेल के सेंट्रल जेल के अंदर सेक्टर ए, बी, सी, डी, ई, एफ और महिला वार्ड में को गई. चार घंटे चले इस छापेमारी के दौरान टीना को काटकर बनाया गया 11 चाकू, 14 कैंची, एक फूल तोड़ने वाला नुकीला समान, बीड़ी और माचिस बरामद किया गया है.