राजनगर के चांगुआ गांव की अद्भुत घटना की खबर का हुआ असर। दर-दर भटकता गुमशुदा युवक को चांगुआ गांव के ग्रामीणों के प्रयास से बिछड़ा परिवार वापस मिला। बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले युवक के मामा(मिथिलेश कुमार यादव )व ममेरा भाई ( अभिमन्यु कुमार)पहुंचे चांगुआ गांव ,और अपने साथ अपने घर लेकर चले गए।बता दें कि पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से खबर दिखाई गई थी।कि बिहार से भटकता गुमसुदा युवक राजनगर के चांगुआ गांव में घूम रहा था।वहीं गांव के पातु महतो जिन्होंने पांच वर्ष पहले अपने बड़े बेटे पंकज महतो को खो दिया था।वहीं गुरुवार की रात्रि अपने मृत बेटे की हमशक्ल को अपना बेटा मान कर उसे अपने घर ले आये थे। और उस युवक को अपने साथ रखकर उसकी काफी देखभाल की,भोजन करवाया, अच्छे कपड़े दिए एवं उसे पूरी तरह सुरक्षित रखा था। और जब उस युवक ने अपने बारे बताया तब पूरे मामले का खुलासा हो गया,जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित राजनगर थाना में सौंप दिया।ताकि वह फिर यहां वहां ना भटके,वहीं रविवार की सुबह उस गुमसुदा युवक के परिजन बिहार के सहरसा जिले से उसे लेने राजनगर थाना पहुंचे, और लिखित आधार पर राजनगर पुलिस ने उस युवक को उसके परिजनों के हाथों सुरक्षित सौंप दिया। वहीं रविवार सुबह थाना से निकलने के बाद उसके परिजन उस परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे जिनके प्रयास से युवक अपने परिजनों से मिल पाया।वहीं परिजनों ने चांगुआ गांव पहुँच पातु महतो एवं ग्रामीणों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया,वहीं युवक के मामा ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से अपने घर से लापता हो चुका था और उसे परिजन अपने स्तर से तलास रहे थे, परंतु कोई पता नहीं लग पाया था , वहीं मीडिया के माध्यम से बिछड़ा परिवार को वापस मिलाने के कार्य को सराहना करते हुए उन्होंने मीडिया का भी तहे दिल से आभार प्रकट किया।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*