चांडिल। चांडिल प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति पुनर्वास स्थल चावलीबासा द्वारा आयोजित 24 प्रहार अखंड हरिनाम संकीर्तन में शनिवार को विधायक सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने हरी मंडप में माथा टेक क्षेत्र की मंगल कामना किया। विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में शांति बनी रहती है। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समर भुईया, हलधर घटवाल, खुदीराम कालिंदी, निशिकांत महतो, नेपाल गोराई, लालटू साव सहित कई लोग उपस्थित थे।