जमशेदपुर:चेक क्लोनिंग कर 18 लाख की अवैध निकासी करने के मामले में पीएनबी साकची का मैनेजर गिरफ्तार



जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कुलदीप कौर के बैंक खाते का चेक क्लोनिंग कर दिल्ली और हरियाणा के बैंक से 18 लाख की अवैध निकासी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक साकची ब्रांच के मैनेजर प्रीतिचंद खालखो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायलय में प्रस्तुत किया और न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है. बता दे कि रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कुलदीप कौर के पंजाब नेशनल बैंक साकची ब्रांच के खाते के चेक का क्लोन बनाकर नई दिल्ली के रोहिणी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के आलोक कुमार के खाते में कुल 9.96 लाख रुपये ट्रांस्फर किए गए जबकि हरियाणा के मनेसर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के विष्णु कुमार यादव के खाते में कुल 8.94 लाख रुपये ट्रांस्फर किए गए. वहीं खाते में जो मोबाइल नंबर लिंक्ड है उसे भी रिप्लेस कर दिया. साइबर ठगों ने दो और चेक का इस्तेमाल किया जिसमें से एक चेक का उपयोग युपी के गाजियाबाद स्थित एसबीआई बैंक के खाता धारक शहजाद के खाते में 8.89 लाख और बिहार के पटना एक्सिबिशन रोड स्थित आईडीएफसी के खाता धारक शुभम कुमार के खाते में 26.98 लाख रुपये ट्रांस्फर करने की तैयारी में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *