भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता अभय सिंह सोनारी में हुए दुकानों की आगजनी को देखने पहुंचे, दुकानदारों के साथ उन्होंने घटनास्थल का लिया जायजा

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता अभय सिंह आज सोनारी में हुए दुकानों की आगजनी को देखने पहुंचे दुकानदारों के साथ उन्होंने घटनास्थल को देखा और साथ ही सुनारी के थाना प्रभारी श्री अंजनी कुमार सिंह मिलकर उनसे बातें की और अभय सिंह ने स्पष्ट कहा जंगलराज अब खत्म होना चाहिए सोनारी के हृदय स्थल गुदरी बाजार के समीप मेन रोड में दुकानों का आग लग जाना या बड़ा ही आश्चर्य का विषय है अपराधी आग लगा कर के चले गए और गरीबों का लाखों का सामान बर्बाद हो गया थाना प्रभारी को अल्टीमेटम दिया गया आप 10 दिनों के अंदर इसका उद्भेदन करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस अंबानी हरकत को लेकर प्रशासन के विरुद्ध असहयोग आंदोलन के साथ लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत अभियान चलाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी थाना प्रभारी को ज्ञापन देते हुए अभय सिंह ने कहा थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर अवैध दारू की बिक्री अवैध कारोबार का धंधा चरणों जोरों पर है इसका नतीजा है कि ऐसी घटना को अंजाम देते हैं अपराधियों का भय बिल्कुल नहीं है जिन्हें जेल के सलाखों के अंदर होना चाहिए वह 879 करके बैठ चुके हैं यह सरकार जब से बनी है तब से लोगों का जीना हराम हो चुका है ईमानदार लोगों को कोई जगह नहीं और बेईमानों का बोलबाला है थाना प्रभारी ने कहा कि मैं इस पर गंभीरता से विचार करके लगूंगा और मैं विश्वास दिलाता हूं कि बहुत ही जल्द इस घटना का उद्भेदन हम करेंगे आज सुनारी थाना में ज्ञापन देने वालों में मेरे साथ बीजेपी सुनारी मंडल के अध्यक्ष श्री प्रशांत पोद्दार भाजपा सुनारी के वरिष्ठ नेता श्री किशोर ओझा Krishna Yadav, Rahul Singh, सोम कुमार, धनेश्वर सिंह साहू भारत भूषण, राहुल भट्टाचार्य काजल मुखर्जी कृष्णा यादव, राम बिहारी, राज बिहारी प्रसाद, तुलसी हेसा,
सहित जिनके दुकान जला वे दुकानदार के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!