बुंडू: बालू लदे दो डम्फर को लेकर टोल प्लाजा में हंगामा

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
सोनाहातु से बालू लादकर रांची जा रहे दो डम्फरों को बुंडू बालू गाडी के मालिकों ने शाम लगभग 8.30 बजे बुंडू टोल प्लाजा में रोक दिया। डम्फर रोकने वाले अन्य बालू गाड़ियों के मालिकों का कहना था कि जब क्षेत्र से बालू का उठाव और परिचालन सरकारी आदेश से बंद है तो दो डम्फर बालू लाद रांची कैसे जा सकते हैं। इन डम्फरों को क्यों पकड़ा नहीं जा रहा है। जबकि वे बालू लाद रांची जाते हैं तो अवैध बालू बताकर उनके वाहनों को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया जाता है। मामले को लेकर टोल प्लाजा में खुब हंगामा भी हुआ। बालू लाद रांची जा रहे डम्फरों ( जेएच-01एक्स-5116 एवं जेएच-01वाई-4055) के चलकों का कहना था कि बालू सरकारी कार्य के लिए रांची जा रहा है और उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय के एसिसटेंट रजिस्टार सह कोर्ट ऑफिसर का आदेश प्राप्त है। बालू गाड़ियों के वाहन चालक तर्क दे रहे थे कि डम्फर के पास बालू का चालान नहीं है, इसे बालू के परिचालन की अनुमति मिलती है तो उन्हें भी बालू के परिचालन की अनुमति मिलनी चाहिए। संयोग से उसी समय स्थानीय विधायक बुंडू से रांची जाने के क्रम में टोल प्लाजा पहुंच गए। उन्होंने मामले को समझा और फिर प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वाहनों को जब्त कर जांच करें और जांच के पश्चात उचित कार्रवाई करें। विधायक के निर्देश पर बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग एवं बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण टोल प्लाजा पहुंचे और रात लगभग 10 बजे डम्फरों को आगे की कार्रवाई के लिए बुंडू थाने ले आए। बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया कि दोनों डम्फरों पर बुंडू थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *