विधायक सविता महतो ने चांडिल में साढ़े 21 लाख से बने चार विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

चांडिल प्रखंड के पालगम, काशीडीह, झाबरी व दिनाई में विधायक मद से निर्मित चार विकास योजनाओं का उद्घाटन शनिवार को विधिवत सविता महतो ने शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने पालगम में आंगनवाड़ी केंद्र से नाला जाने की ओर चार सौ फीट पीसीसी, काशीडीह में पुथुल मांझी के घर से जाहेरथान की ओर 350 फीट पीसीसी, झाबरी में एन एच 33 से कालीपद महतो के घर तक चार सौ फिट पीसीसी व दिनाई में सोमचांद मांझी के घर से कार्तिक मांझी के घर तक चार सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि चारो विकास योजना 21 लाख 53 हजार 5 सौ रुपए की लागत से पीसीसी का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा ग्रामीणों की मांग को देखते हुए चारो विकास योजनाओं का निर्माण कराया गया जिससे बरसात के समय ग्रामीणों को यातायात में काफी सहूलियत होगी। मौके पर केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, प्रखंड सचिव पशुपति महतो, संजय महतो, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, लंबोदर महतो, दुखु सिंह मुंडा, सोमचांद मांझी, अजित सिंह, शिवचरण महतो, उकिल महतो, धीरेन महतो आदि काफी संख्या में ग्रामीण व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *