झारखंड स्कूली वाहन संघ के द्वारा वाहन चालकों के समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया है जिसमे स्कूलों को जल्द से जल्द खोले जाने की मांग की गई है।
इस दौरान इन्होंने कहा कि विगत 16 मार्च 2020 से स्कूल बंद है और स्कूली वाहन भी ठप्प पड़े हुए है, लगभग दो वर्ष से स्कूली वाहन बंद होने से वाहन चालकों के समक्ष भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई है, साथ ही वाहनों के किश्त भी जमा नही हो रहे हैं और बैंक के द्वारा बार बार किश्त जमा करने का दवाब बनाया जा रहा है, साथ ही वाहन चालकों के बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई है, ऐसे में तमाम स्कूली वाहन चालक घोर आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं , इन्होंने मांग पत्र के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री से स्कूलों को जल्द से जल्द खोलवाये जाने की मांग की है।