पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आसनबनी निवासी हरि भगत के प्रबंधन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला-संयोजक जीतेंद्र शर्मा ने की, तथा इसके मुख्य अतिथि कोल्हान-प्रभारी सह पूर्वी सिंहभूम जिला-प्रभारी मनीष ‘डेनियल’ रहे। महानगर अध्यक्ष अशोक सिंह, पश्चिमी विधानसभा अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन, समाजसेवी हरीश सुनानी, उदय दास, बैजू टुडू, लक्ष्मण हेम्ब्रम, अजीत गोप, नीरज राय, रमेश जी, नीरज पांडे व कई अन्य ने प्रमुख रूप से भाग लिया। दर्जनों महिलाएँ भी पार्टी में शामिल हुईं तथा उत्साहपूर्वक केजरीवाल ज़िंदाबाद के नारे लगाए। नए आकांक्षियों को माला व पट्टा पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, तथा उनको सदस्यता रसीद भी सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन पश्चिमी विधानसभा संगठन-मंत्री मो. शकील ने किया।