आजसू संगठन मजबूती और आंदोलन वर्षगाठ में महिलाओं ने भी कसी कमर

24 अप्रैल को होगा महिला संम्मेलन – कन्हैया सिंह
संगठन में महिलाओं की भागीदारी और आंदोलन की तैयारी महत्वपूर्ण :- रविशंकर मौर्या
आजसू महिला संगठन भेजेगी की मुख्यमंत्री को चूड़ी बिन्दी :- सुधा रानी बेसरा

आज दिनांक 28 मार्च 2022 दिन सोमवार को आजसू महिला मोर्चा की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस जमशेदपुर में हुई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए महिला अध्यक्षा सुधा रानी बेसरा ने बताया कि राज्य के युवराज जिस तरह जनता से किये वादा खिलाफी कर रहे है इससे यह प्रतीत होता है कि उनके पास कोई विजन नही है और नाही कोई विकास के मानक है इसलिये निहायत ही जनता को दिग्भर्मित कर रहे है खासकर महिलाओं के प्रति उनके उदासीन रवैया से आजसू महिला मोर्चा ने अफसोस जाहिर करते हुए उनके कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह दिखाई पड़ने लगा है समय से पूर्व उनके कार्यशैली में सुधार नही हुआ तो आजसू महिला शक्ति उन्हें चूड़ी बिंदी भेंट करने का कार्य करेगी ।
उक्त अवसर पर अतिथि के रूप जिला प्रभारी रविशंकर मौर्या ने महिलाओं को सम्बोधित कर बताया कि आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो ने राज्य में महिलाओ के लिये 50% आरक्षण की मांग उठाई थी और महिलाओं के विकास और स्वालम्बी बनाने के लिए चूल्हा कमिटी से लेकर सहिया दीदी,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के रूप में समाज को नई दिशा देने का कार्य किये और इस राज्य के विकास में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया था लेकिन राज्य के वर्तमान मुखिया लूट खसोट में संलिप्त है उन्हें महिलाओं युवाओ और बेराजगारों से कोई मतलब नही रह गया है।
उक्त अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य के महिलाओं की बड़ी आबादी आजसू के साथ है क्योकि उनका विश्वास सुदेश के प्रति है और उनके विश्वास और खरे उतरने का प्रयास सदैव करते है इस कड़ी में महिलाओं को स्वालम्बी बनाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य के दूरदर्शी सोच रखने वाले सुदेश कुमार महतो के हाथों को मजबूत करने और जिला में आंदोलन को सशक्त करने के लिये महिला सम्मेलन आवश्यक है जो आगामी 24 अप्रैल को कियाया जायेगा ।
बैठक में मुख्य रूप से कंचन देवी,सावित्री देवी,मंजू राज,रुबी प्रसाद,लाडली बेगम,विभा शर्मा,रीना सिंह,विधावती चंद्रा, अनिता देवी,लक्ष्मी देवी,सविता कुमारी,अरुणा तिवारी,कनिका देवनाथ,प्रभा हांसदा,एम चक्रवर्ती,जे कुंडू,लखि राय,पोम्मी सिंह,मौसमी दास,सुधा रानी बेसरा, रानी देवी,तिलोत्तमा पोद्दार,मुक्ति मार्डी,माया यादव,लक्ष्मी देवी,साधना कालिंदी,समेत अन्य मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *