रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू नगरपंचायत द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुंडू बस स्टैंड एवं सब्ज़ी बाज़ार का डाक कराया गया । नगरपंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह बुंडू एसडीएम अजय कु साव ने बताया कि बुंडू बस स्टैंड का डाक चौहत्तर लाख बीस हज़ार एवं सब्ज़ी बाज़ार का डाक तीन लाख दस हज़ार में कमल उराँव को सत्र 22-23 के लिए मिला है । बुंडू मवेशी बाज़ार के लिये डाक में किसी ने भी भाग नहीं लिया । डाक के समय नगर पंचायत अध्यक्ष समेत किसी भी वार्ड पार्षद के उपस्थित नहीं रहने के विषय में श्री साव ने कहा उन्हें सूचना दी गई थी , लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए । इधर नगर अध्यक्ष राजेश उरांव ने कहा कि उन्हें लिखित अथवा मौखिक कोई सूचना नहीं थी, जबकि मैं प्रतिदिन कार्यालय जाता हूँ । डाक शुरू होने से ठीक पहले उन्हें वाट्सएप पर सूचना मिली कि डाक शुरू हो रहा है । ऐसे में उपस्थित होना संभव नहीं था।