आल इंडिया स्टूडेंट फेड्रेसन के द्वारा रेलवे के परीक्षा के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ यूपी के मुख्यमंत्री का किया गया पुतला दहन

जमशेदपुर में आल इंडिया स्टूडेंट फेड्रेसन के द्वारा आर.आर.बी एन.टी.पी.सी में हुए धांधली एवं इसके खिलाफ छात्रों द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के ख़िलाफ़ बिहार, यू.पी के मुख्यमंत्री एवं रेल मंत्री का पुतला दहन साकची गोलचक्कर पर किया गया।

इस दौरान इन्होंने दोनों ही राज्य के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री के खिलाफ इन्होंने जोरदार नारेबाजी की, विगत दिनों कथित धांधली के खिलाफ छात्रों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, जिसपर पुलिस कर्मियों ने लाठियां भांजी थी और तभी से मामला ज्यादा तूल पकड़ चुका है। पुतला दहन कर रहे फेड्रेसन के सदस्यों ने कहा मि केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता पर काबिज हुई थी लेकिन आज युवा जब अपना हक मांगते हैं तो उनपर लाठियां बरसाई जाती है। इन्होंने कहा कि सरकार इस तानाशाही रवैये को बंद करे अन्यथा फेड्रेसन देश भर में उग्र आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *