सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति की हुई बैठक, बजट में रेल किराया में छूट दर में परिवर्तन नही होने पर जताया दुख

सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर की बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें इस बात पर खेद प्रकट किया गया कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री रेलमंत्री सांसदों को बार बार निवेदन करने पर बुजुर्गों को ये आशा जगी थी कि केंद्र सरकार के २३ जुलाई २०२४ के बजट में भारत के बुजुर्गों को रेल किराया में पूर्ववत ४० प्रतिशत और ५० प्रतिशत छूट मिलेगा लेकिन सरकार ने साफ कह दिया कि बुजुर्गों को छूट देने में रेलवे को घाटा है जो छूट वर्षों से मिल रहा था जिसे सरकार ने कोरोना काल में बन्द कर दिया था सबसे बड़ी यह है कि कोरोना काल में में भी सांसदों विधायकों तथा पूर्व सांसदों और विधायकों का रेलवे भाडा मे मिलने वाला छूट बन्द नहीं किया गया था और आज भी बन्द नहीं है ये वरिष्ठ नागरिकों के साथ घोर अन्याय है अगर रेलवे घाटा मे है तो सरकार पहले इन सांसदों और विधायकों के छूट को बन्द करें अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो समिति निर्णय लिया कि शहर के सभी छोटी बड़ी समितियों तथा पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया जाएगा अगर धारना पर भी सरकार नहीं मानती है तो भूख हड़ताल और उग्र आंदोलन के लिए वरिष्ठ नागरिक बाध्य हो जायेंगे सरकार बुजुर्गों को कमजोर न समक्षे और बुजुर्गो की सहनशीलता का नाजायज़ फायदा न उठाए नहीं तो जिन बुजुर्गों ने अपने जवानी में अपने खून पसीने से सिंचा वे बुढ़ापे में अपनी जायज हक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं धारना प्रदर्शन की तिथि अगली बैठक ०३ ०८ २०२४ शनिवार को तय कर लिया जाएगा बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शिव पुजन रिचर्ड पसायन दिनेश प्रसाद कैलाश प्रसाद विशम्बर साहू विशम्बर शर्मा इत्यादि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *