सदस्यता समाप्त किये जाने के खिलाफ लोबिन हेम्ब्रम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

25 जुलाई को दल बदल मामले में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो द्वारा स्पीकर न्यायाधिकरण में सुनवाई करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियों से विधायक लोगों की सदस्यता समाप्त किया था , आज सदस्यता समाप्त किये जाने के खिलाफ लोबिन हेम्ब्रम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.कहा संथाल में घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है । लॉबिन हेंब्रम की पार्टी से सदस्यता खत्म किए जाने पर कहा हमारी सदस्यता पार्टी के लोगों ने स्पीकर के माध्यम से खत्म करवाया गया है। ये बातें दल बदल मामले में विधायकी समाप्त होने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कही। मेरे साथ साथ विधायक चमरा लिंडा ने भी गठबंधन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े पर उनके उपर कार्रवाई नहीं हुई और मेरे उपर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई कर दी गई है। सदन शुरु होने के कुछ घंटे पूर्व , 25 जुलाई की शाम में पहले मेरी सदस्यता खत्म करवाया गया है इसका दुख है।अगर मुझसे गलती हुई है तो पार्टी की तरफ से नोटिस भेजना चाहिए था।जो हमने जनहित में मुद्दा उठाया उसका क्या होगा। इस लिए हमने कोर्ट में जाने का निर्णय लिया है।पेसा एक्ट लागू नही होने से आदिवासियों की जमीन लुटा जा रहा है, राज्य सरकार के खिलाफ मुखर होने के कारण मेरी सदस्यता समाप्त की गई है 25 जुलाई को स्पीकर रविंद्र नाथ महतो द्वारा दल बदल मामले में न्यायाधिकरण में सुनवाई करते हुए ईनकी सदस्यता की थी समाप्त)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *