चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी की बड़ी कारवाई अवैध लॉटरी का संचालन करते चार लोगों को रंगे हाथ दबोचा।

नीमडीह पुलिस ने भी लॉटरी बेचते हुए तीन को पकड़ा। जानें पूरी खबर चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) शुक्रवार को चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी ने बड़ी कारवाई करते हुए चार लोगों को अवैध लॉटरी संचालन करते हुए रंगे हाथों दबोचा है। एसडीएम शुभ्रा रानी ने जानकारी देते हुए बताया की लगातार अवैध लॉटरी संचालन की सुचना मिल रही थी। इसी कड़ी में चांडिल हाई स्कूल के पास के एक भाड़े के मकान से अवैध लाटरी संचालन करते हुए चार लोगों को पकड़ा गया है। इस दौरान मौके से अवैध लॉटरी, कैश मेमो नकद राशि, लॉटरी का हिसाब रखने वाले रजिस्टर तथा अन्य सामान को जब्त किया गया है। इधर जिला में नया आईपीएस सरायकेला एसपी के आते ही नीमडीह पुलिस भी रेस हों गई। नीमडीह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध लाटरी के साथ चांडिल रेलवे स्टेशन के पास से तीन लोगों को धर दबोचा है। इस बात की नीमडीह थाना प्रभारी तंजिल खान ने पुष्टि किया है। चांडिल की एसडीएम शुभ्रा रानी की कारवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने बातचीत के दौरान कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध कारोबार को चलाने नहीं दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा अवैध कारोबार पर लगातार कारवाई जारी रहेगा। एसडीएम की इस कार्रवाई से चांडिल के ग्रामीणों ने खुशी जताई है। एसडीएम की कार्य की चौक चौराहों पर प्रशंसा किया जा रहा है। इस अवैध लॉटरी के धंधे से कई परिवारों में कलह उत्पन्न हो रही थी। रातों रात अमीर बनने कि सपने दिखाकर लोगों को कंगाल किया जा रहा था। कारवाई के दौरान एसडीएम के साथ चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव दल बल के साथ मौजूद थे। सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों ने इस धंधे में संलिप्त कई और लोगों के नामो का खुलासा किया है। चांडिल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मालूम हो कि एसडीएम शुभ्रा रानी ने कुछ दिन पूर्व ही नीमडीह थाना के एक अवैध टाल पर छापेमारी का कारवाई कर अवैध कारोबारियों को संदेश दे दिया था इस क्षेत्र में अवैध धंधे बाजों की खैर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *