कुचाई प्रखंड अंतर्गत तिलोपोदा गांव में पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा के घर में धूमधाम के साथ मागे पर्व मनाया गया।गांव के दिउरी ने जहिरा स्थान में गांव के खुशहाली व सुख समृद्धि के लिए विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने आखड़ा में मादल व नगाड़े की थाप पर कंधा से कंधा मिलाकर सामूहिक नृत्य किया। इस दौरान पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा ने कहा कि भाषा संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है। इसे हम सबों को बचाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का सबसे बड़ा त्योहार मागे पर्व है। जो समाज के लोग काफी ही धूमधाम के साथ इस पर्व को सदियों से मनाते आ रहे हैं। इस मौके पर श्यामघन महतो, हरिश्चंद्र बानरा, संतोष बानरा, कृष्णा चंद्र सोय, गोपाल कृष्ण सोय,संयोग बानरा,संजय बानरा,संगिता बानरा,सरोज पुरती, सुनिता सोय, देवचरण बानरा समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।