जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर और पंचमुखी मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, मंदिर की दान पेटी ही ले उड़े चोर,


जमशेदपुर में अब चोर घरों की जगह मंदिरों को निशाना बना रहे है. आए दिन मंदिरों में चोरी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने बीती रात दो मंदिरों को निशाना बनाया. चोरों ने प्रसिद्ध सिदगोड़ा सूर्य मंदिर और सिदगोड़ा 28 नंबर स्थित पंचमुखी मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखी दान पेटी की चोरी कर ली. चोरों ने सूर्य मंदिर की पांच दानपेटी की चोरी की ओर उसमे से रुपए निकाल दानपेटी को मंदिर परिसर में ही छोड़कर फरार हो गए. इसकी जानकारी मंदिर के पुजारियों को तब हुई जब वे सुबह जागे. उन्होंने पाया की मंदिर का ताला टूटा है और दानपेटी गायब है. जांच करने पर दानपेटी को परिसर के पीछे पाया. कमिटी के अनुसार चोरों ने मंदिर में लगे पांच दानपेटी से चोरी की जिसमे लगभग दो लाख रुपए होने का अनुमान है. कमिटी के अनुसार चोरी पार्क के पीछे की ओर से मंदिर में घुसे और मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी अपने साथ बाहर ले गए. चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया पर कामयाब नही हो पाए. इधर पंचमुखी मंदिर का भी ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी की चोरी कर ली. मंदिर की दान पेटी में लगभग 50 हजार रूपए थे. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *