केंद्रीय कोयला मंत्री फुटपाथ चाय दुकान में लिए चाय की चुस्की

केंद्रीय कोयला मंत्री फुटपाथ चाय दुकान में लिए चाय की चुस्की,बीसीसीएल सचिव,चेयरमैन, सीएमडी सहित अन्य को भी पिलाया चाय,ऑनलाईन किया पेमेंट,बेलगड़िया पँहुच किया निरीक्षण, लोगो से की बात,विस्थापन मुद्दे को जल्द दूर करने का दिया आश्वासनधनबाद गुरुवार को दौरा में पँहुचे केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी अपनी सादगी को लेकर चर्चा में है। कोयला मंत्री धनबाद दौरा में आये थे।बीसीसीएल अग्निप्रभावित भूधसान क्षेत्र,बेलगड़िया टाउन शीप,बेलगड़िया मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट सहित कई क्षेत्र का दौरा निरीक्षण किये थे।बेलगड़िया में रह रहे लोगो से बात की,वही बेलगड़िया मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट परीक्षार्थियों को सम्बोधित भी किया। निरीक्षण कर लौटने के दौरान कोयला मंत्री अपनी गाड़ी झरिया के चांदकुइया स्थित फुटपाथ चाय दुकान में रोक दिए।जिसके बाद मंत्री का पूरा काफिला भी रुक गया।कोई कुछ समझ नही पा रहे थे।कोयला मंत्री गाड़ी से उतर कर सीधे चाय दुकान पँहुच गये।चाय दुकानदार से बात की।उसके बाद चाय पिये।साथ ही मंत्री के साथ चल रहे सांसद ढुलू महतो, कोल सचिव अमृत लाल मीणा,कोल चेयरमैन पीएम प्रसाद,सीएमडी समीरन दत्ता सहित अन्य भी मंत्री के साथ चाय पी।वही कोयला मंत्री ने चाय का पेमेंट ऑनलाइन फोन पे से किया।मंत्री के इस सादगी की खूब चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *