चांडिल । चांडिल के चिलगु में चिलगु प्रीमियर लीग (सीपीएल) प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में अतिथियों एवं खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाया गया। इस लीग मैच में कुल आधा दर्जन टीम भाग ले रही है। पूरे लीग मैच में एक टीम को पांच पांच मैच खेलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा क्षेत्र में इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपना हुनर प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलता है। सरकार खिलाड़ियों के समुचित विकास की योजना बनानी चाहिए। इस मौके पर दुर्योधन गोप, नरसिंह सरदार, प्रदीप सिंह, कुणाल आदि मौजूद थे।