जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सांसद एनएचएआई के पदाधिकारी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें की पूर्वी सिंहभूम जिले से सटे कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं घटित होती है ऐसे में तमाम डेंजर ज़ोन को यहां चिन्हित किया गया और उसे दुरुस्त करते हुए दुर्घटनाओं पर कैसे अंकुश लगाया जाए इसपर भी यहां चर्चा की गई, वही सड़कों के किनारे बेवजह पार्किंग, और सड़क जाम को मुक्त करने के दिशा में सकारात्मक पहल पर भी यहां चर्चा की गई, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाने की दिशा में यहां कई निर्णय लिए गए।