जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत करंडी जाहेर स्थल पर पहुंचे जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी जहां परसुडीह विद्यासागर पल्ली के रहने वाले स्वर्गीय शंकर बनर्जी के श्राद्ध कर्म पर पहुंच कर स्वर्गीय के फोटो पर माला अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया जहां परिजनों ने विधायक से सारी बीमारियों का अवगत कराते हुए कहा कि विगत कई दिनों से किडनी के प्रॉब्लम से परेशान थे जहां मुंबई के अस्पतालों पर इलाज चल रहा था अंतिम समय पर अपनी सांसे बंद कर दुनिया को अलविदा कह गया वही स्वर्गीय शंकर बनर्जी के पत्नी एवं दो पुत्री को विधायक मंगल कालिंदी नें आश्वासन देते हुए कहा कि इस परिवार के दुख के समय मैं हर वक्त खड़ा हूं जब जहां किसी वक्त भी परिवार को मेरी मदद की दरकार पड़ेगी हर संभव साथ देंगे.
इसकी सारी जानकारी जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने दिया.
मुख्य रूप से मौजूद विधायक प्रतिनिधि मिथुन चक्रवर्ती, विजय राव, मनोज नाहा, विभूति, चिड्डू, पप्पू ठाकुर, ज्ञान, राकेश, भरत, कार्तिक मछुआ समेत कई लोग रहे उपस्थित।