73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री बन्ना गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया

73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री बन्ना गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर जमशेदपुर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिले के तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व उपायुक्त ने मंत्री की अगुवाई की. अपने संबोधन में मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड वासियों को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य के लोगों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के संकल्प को दोहराया. वही आज से शुरू हो रहे सब्सिडी युक्त पेट्रोल योजना की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा झारखंड सरकार ने हर गरीब जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लाया है. ताकि गरीबों की गाड़ी भी आम लोगों की तरह चलती रहे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा आज उन्हीं के बलिदान का परिणाम है, कि हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं. देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. मंत्री ने राज्य सरकार को युवाओं और गरीबों को सभी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु अधिकारियों को सहयोग करने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *