दुमका में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करके कुआं में फेंका

झारखण्ड के दुमका मे फिर एक बच्ची के साथ शर्मसार करने क़ी घटना सामने आयी है. जहाँ एक युवक बच्ची को घर से उठाकर ना केवल दुष्कर्म का अंजाम दिया बल्कि बेहोस हो जाने पर उसे एक कुआँ मे फेंक दिया. किशोरी के होस आने पर वह जैसे ही कुआँ से निकली बहशी ने फिर उसके साथ मुंह काला किया.बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजन को घटना बताया. बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को क़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची क़ी स्तिथि देखते हुये फूलो झानों मेडिकल कॉलेज मे इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहाँ बच्व्ही का इलाज चल रहा है।-झारखण्ड क़ी उपराजधानी दुमका मे बच्चियों के साथ हैवानियत थमने का नाम नहीं रहा है. फिर एक बार एक 14 साल क़ी बच्ची के साथ हवस के भूखे भेड़ियों ने हवस का शिकार बनाया है. मामला दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र का है जहाँ सएक बच्ची के साथ बलात्कार के साथ दुष्कर्म का अंजाम दिया बल्कि उसे मारने के लिए कच्चे कुआँ मे धकेल दिया. बच्ची को किसी तरह होस आया तो वह कुआँ से बाहर निकली लेकिन हवस के भेड़िया ने फिर उसके साथ मुंह काला किया। बच्ची किसी तरह देर रात अपना घर पहुंची और पूरी घटना अपने माँ को बताया।।बच्ची की उम्र 11 वर्ष बताया जा रहा है।बच्ची का ईलाज फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है बच्ची अभी खतरे से बाहर है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देश पर सरैयाहाट थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।वही पुलिस क़ी सूचना पर बच्ची को देखने और उसे समुचित इलाज क़ी सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सीडब्ल्यूसी दुमका क़ी एक की टीम सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष और सदस्य के साथ फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँची और बच्ची का हाल जाना। दरअसल बच्ची को बलात्कार करने के बाद जान से मारने की नीयत से उसे कुआं में आरोपी ने फेक दिया था लेकिन बच्ची किसी तरह बाहर आई और घटना की जानकारी अपने परिवार को बताया जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है वही बच्ची के न्याय के लिए जल्द से जल्द मजबूत डायरी साक्ष्य के आधार पर बनाकर आरोपी को सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी।सीडब्ल्यूसी सदस्य ने कहा कि जैसे ही सीडब्ल्यूसी को इसकी सूचना हुई तो सिडब्लूसी की टीम बच्ची को देखने पहुँची है बच्ची को किसी तरहः का दिक्कत न हो उसकी जानकारी ली गई है बच्ची अभी खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *