जमशेदपुर लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 64.3 प्रतिशत मतदान जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कुल 64.3 प्रतिशत मतदान हुआ है बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 70.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सबसे कम जमशेदपुर पश्चिम में 56.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 68.6 प्रतिशत, पोटका विधानसभा क्षेत्र में 70.7 प्रतिशत, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में 67.59 प्रतिशत और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 56.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। डीसी अनन्य मित्तल ने डीसी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड में एक-एक मतदान केंद्र पर सिर्फ एक वोट पड़े हैं. कुछ मतदान केंद्रों पर धीमी वोटिंग की शिकायत मिली थी. डीसी अन्य मित्तल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे थे और अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात कर वहां वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया गया. जमशेदपुर पूर्वी इलाके में एक बूथ पर उम्मीदवार की तस्वीर और चुनाव चिन्ह लगी मतदाता पर्ची भी बांटी जा रही थी. इस मामले में जिला प्रशासन को शिकायत मिली है. गोलमुरी के रिफ्यूजी कॉलोनी में मतदान के दौरान झामुमो और भाजपा के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले को शांत कराया था. मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र में बावनगोड़ा मध्य विद्यालय के एक बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ईवीएम लेकर पहुंच गए थे और फिर वापस ईवीएम लेकर आए. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. लोगों को आपत्ति थी कि मजिस्ट्रेट ईवीएम लेकर अंदर गए. फिर ईवीएम लेकर बाहर आए. जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना था कि यह रिजर्व ईवीएम थी. इस संबंध में डीसी अन्य मित्तल ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है फिर भी वह मामले को दिखवाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *