चांडिल के आसनबनी से मेला देखकर लौट रहे ऑटो में पारडीह काली मंदिर के समीप एनएच 33 पर तिसई के समीप ट्रेलर ने धक्का मार दिया, जिससे ऑटो सवार एक ही परिवार के बच्चे सहित कुल आठ लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी बोड़ाम के बोटा गांव के रहने वाले हैं. परिवार के लोग आसनबनी के रामगढ़ में मेला देखने के लिये रविवार की सुबह गये हुये थे. दूसरे दिन वे अपने घर की तरफ टेंपो से लौट रहे थे. इस बीच ही एनएच 33 तिसाइ में यह घटना घटी. घायलों में जोरम पहाड़िया, पत्नी माको पहाड़िया, बच्चों में जोसरा पहाड़िया (8), कृर्ति पहाड़िया (4), सोनु पहाड़िया (8), मोहन पहाड़िया (7), शंकर पहाड़िया (6), और टेंपो चालक विश्वनाथ पहाड़िया शामिल हैं. घायलों ने बताया कि वे बोड़ाम बोटा के रहने वाले हैं. सोमवार की दोपहर वे रामगढ़ से मेला देखकर टेंपो से लौट रहे थे. इस बीच ही काली मंदिर के आगे तिसाइ एनएच 33 पर ट्रेलर ने टेंपो को साइड से धक्का मार दिया.