विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार के बीच हुए विवाद में चाकू के हमले से महिला और पुरुष घायल

Spread the love

आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड 15 नंबर में संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार के बीच हुए विवाद के बाद चाकू के हमले से पत्नी और उसके भाई घायल हो गए घटना के बारे में घायल महबूब आलम ने बताया कि वह अपनी बहन नरगिस बानो के घर में ही रहता है जीजा शमीम उद्दीन और उसके अन्य तीन भाई सलीम, निजाम और सेराज के बीच संपत्ति बटवारा होना है जिसको लेकर सलीम के साथ 6 महीने से विवाद चला रहा है घटना के समय शमीम उद्दीन अपने परिवार के साथ घर के आंगन में बैठे हुए थे इसी बीच सलीम अपने बेटे अर्सलान, साली बछिया और सोनी के साथ डंडा रॉड और चाकू लेकर घर में प्रवेश किए और संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद करने लगे देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे इसी बीच बछिया और सोनी ने अपने साथ लेकर आई चाकू से नरगिस बानो पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है इधर घायल परिवार की ओर से आजाद नगर थाना में आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है वही शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *